Yes Bank is going through its worst phase today. The situation has become so bad that now efforts are being made to save it. Taking the operation of its board in its hands, the Reserve Bank has fixed the limit of withdrawal of up to Rs 50,000. At the moment, customers have received a setback. But do you know when and how this bank started?
येस बैंक आज अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब इसे बचाने की कोशिश की जा रही है. रिजर्व बैंक ने इसके बोर्ड का संचालन अपने हाथों में लेते हुए इससे महीने में 50 हजार रुपये तक की ही निकासी होने की सीमा तय कर दी है. फिलहाल ग्राहकों को जोर का झटका लगा है. लेकिन क्या आप जानते है कि इस बैंक की शुरूआत कब हुई और कैसे हुई.
#YesBankCrisis #RanaKapoor #oneindiahindi