अयोध्या जिले में थाना रौनाही के बरई खुर्द गांव के समीप लखनऊ से अयोध्या की तरफ आ रही सपा की विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा की गाड़ी में कार ने पीछे से मारी टक्कर सपा नेत्री लीलावती कुशवाहा हुई चोटिल इलाज हेतु जिला अस्पताल लाई गई क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने बताया चोटिल सपा नेत्री का जिला हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज सपा नेत्री की गाड़ी को टक्कर मारने वाली कार पुलिस कब्जे में है।