कैराना। नगरपालिका की ओर से बनाए जा रहे निर्माणाधीन नाले की दीवार एक बार फिर गिर गई। स्थानीय लोगों ने घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। पानीपत-खटीमा राजमार्ग किनारे नगरपालिका की ओर से नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रविवार को सीओ कार्यालय के सामने निर्माणणधीन नाले की दीवार अचानक धराशायी हो गई। गनीमत यह रही कि दीवार की चपेट में आने से मजदूर बाल-बाल बच गए। वहीं, आसपास के दुकानदारों तथा मकान स्वामियों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने नगरपालिका पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। बता दें, इससे पूर्व में भी कई बार नाले की दीवार धराशायी हो चुकी है। इसमें तीन मजदूर भी दबने से घायल हुए थे। बावजूद इसके उच्चाधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।