कैराना: पिछले 2 दिन से नगर पालिका द्वारा अधूरे पड़े नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके लिए नाले की खुदाई के बाद नाले के एक ओर ईटों की दीवार बनाई गई थी। वही सुबह के समय हुई मूसलाधार बारिश के कारण नवनिर्मित नाले में बारिश का पानी घुस गया तथा नाले की दीवार पानी घुसने के कारण गिर गई। कैराना कोतवाली के बराबर में मायापुर रोड पर नगर पालिका द्वारा कई महीने से अधूरे पड़े नाले का निर्माण कार्य 2 दिन पूर्व शुरू कराया था। पिछले दो दिन से नाले का निर्माण कार्य चला हुआ था। जेसीबी मशीन से नाला बनाने के लिए खुदाई की गई थी तथा नाले में एक तरफ ईटों की दीवार भी बनाई गई थी। शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण बंद किया गया नाला ओवरफ्लो हो गया तथा नवनिर्मित नाले में पानी घुस गया। पानी घुसने के कारण नाले की दीवार भी क्षति ग्रस्त होकर गिर गई। वही नवनिर्मित नाले में बरसात का पानी घुसने से निर्माण कार्य पूरा होने में देर लग सकती है।