Lea Tahuhu removed Smriti Mandhana in the 3rd over as the Indian opener returned to the Playing X1. Shafali Verma is now joined by Taniya Bhatia at the crease. Earlier, New Zealand won the toss and asked India to bat first in the epic Group A clash between the two sides in Melbourne.
मेलबर्न के जंक्शन ओवल में भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 9वां लीग मैच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। मंधाना 11 रन के निजी स्कोर पर तहुहु की गेंद पर बोल्ड हो गईं।
#ICCT20WC2020 #INDvsNZ #SmritiMandhana #LeaTahuhu