New Zealand pacers have rocked India early after electing to bowl first with Kyle Jamieson removing Mayank Agarwal and Hamish Bennett sending back captain Virat Kohli inside the first 7 overs. Prithvi Shaw and Shreyas Iyer now have to start the rebuilding job for the visitors.
आखिरी वनडे में एक बार फिर से भारतीय टीम ने खराब शुरुआत की है। मयंक अग्रवाल के बाद सातवें ओवर में विराट कोहली भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। विराट को सातवें ओवर की चौथी गेंद पर बेनेट ने जेमीसन के हाथों कैच करवाया। विराट ने आउट होने से पहले 12 गेंदों में नौ रन बनाए।
#INDvsNZ #3rdODI #ViratKohli #HamishBennett