इंदौर में मेट्रो ट्रेन के रूट को लेकर व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। एमजी रोड, कोठारी मार्केट, खातीपुरा और आसपास के व्यापारियों ने आज व्यापार बन्द कर अपना विरोध जाहिर किया। दरसअल व्यापारियों का कहना है कि मेट्रो के लिए जो रूट प्रस्तावित हुआ है, उसमें ट्रेन जिला कोर्ट के सामने से एमजी रोड, एमटीएच कंपाउंड, कोठारी मार्केट, जेलरोड होते हुए संजय सेतु की तरफ जाएगी। यहां मेट्रो लाइन के लिए बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ होगी, जिससे डेढ़ हजार से अधिक व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे और 4000 से अधिक कर्मचारियों की रोजी-रोटी छिन जाएगी। व्यापारियों का कहना है कि वे प्रोजेक्ट का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसका रूट ऐसा लिया जाना चाहिए, जिसमें व्यापारियों का नुकसान कम से कम हो। व्यापारियों के मुताबिक किसी की रोजी-रोटी छीन कर शहर का विकास नहीं किया जाना चाहिए।