शामली के कैराना की एसडीएम मणि अरोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एसडीएम एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में देशभक्ति का तराना गुनगुनाती हुई नजर आ रही है। एसडीएम गुलजार का लिखा देशभक्ति का तराना 'ऐ वतन मेरे वतन' गाते हुए जमकर तालियां भी बटोर रही हैं। कैराना की एसडीएम मणि अरोरा की वायरल वीडियो एक स्कूल के वार्षिकोत्सव की है। एसडीएम मंच पर खड़े होकर गुलजार द्वारा लिखे गए देशभक्ति के तराना 'ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू' को गाती नजर आ रही है। ऐसा करते हुए वें बच्चों को देशभक्ति का संदेश दे रही हैं। एसडीएम मणि अरोरा फिलहाल गुण्डागर्दी और पलायन के चलते सुर्खियां बटोर चुके यूपी के कैराना में तैनात है। कैराना का चार्ज मिलने के बाद उन्होंने यहां कई विशेष अभियान चलाते हुए अपनी कार्यप्रणाली से जनता को प्रभावित किया है। दरअसल, एसडीएम कैराना एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी, यहां पर बच्चों की प्रस्तुति ने उन्हें प्रभावित किया। इसके बाद एसडीएम माइक संभालते हुए मंच पर पहुंच गई, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें भी सिंंगिंग का शौंक हैं। वायरल वीडियो में एसडीएम मंच पर खड़े होकर गुलजार द्वारा लिखा गया सांग गुनगुनाते हुए बच्चों को देशभक्ति का संदेश देती नजर आ रही हैं।