एडीएम कैराना मणि अरोरा ने किया वेडिंग जोन का निरिक्षण। जाना रेहड़ी ठेली लगाने वालों की समस्या का हाल। बुधवार को कैराना एसडीएम मणि अरोड़ा ने बाजार में निरिक्षण के दौरान बाजार में खुली दुकानों के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि बुधवार की छुट्टी अवकाश रहता है । इस अपनी दुकानें बंद रखें इस बार तो चेतावनी देते हुए छोड़ा जा रहा है उन्होंने कहा है कि यदि आगे से दुकाने खुली पाई जाती हैं तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।