कैराना: एसडीएम और चेयरमैन ने किया फुल बॉडी सैनिटाइजर टनल का शुभारंभ

Bulletin 2020-04-17

Views 13

कैराना नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बाजार में फुल बॉडी सैनिटाइजर टनल बनाई गई हैं। ताकि बाजार में आने वाले सभी व्यक्तियों एवं व्यापारियों को सैनिटाइज किया जा सकें। इससे बाजार को कोरोना वायरस से मुक्त करने में मदद मिलेगी। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा कैराना नगर के चौंक बाजार में फुल बॉडी सैनिटाइजर टनल लगाई गई है। बाजार में आने वाले सभी व्यक्तियों एवं व्यापारियों को सैनिटाइजर टनल से होकर गुजरना होगा, ताकि हर कोई कोरोना संक्रमण के चलते अपने आपको पूरी तरह सैनिटाइज कर सकें। एसडीएम देवेंद्र सिंह व नगर पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने फुल बॉडी सैनिटाइजर टनल का फीता काटकर शुभारंभ किया। एसडीएम देवेंद्र ने बताया कि मौजूदा वक्त में जिस तरह कोरोना वायरस के संक्रमण में इजाफा हो रहा हैं, उसमें व्यापारियों और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हैं। इससे बचाने के लिए फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई हैं। सैनिटाइजर टनल में 4 बड़े पंखे लगाए गए हैं। बाजारों में आने वाले हर व्यक्ति को इस मशीन से गुजरना होगा। सैनिटाइजर टनल में प्रवेश करने वाले व्यक्ति पर सोडियम हाइपो क्लोराइड की बौछार होती हैं। इससे वह संक्रमण रहित हो जाता हैं। पूरी प्रक्रिया में 12 से 15 सेकेंड का समय लगता हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS