27 नेशनल हाईवे पर थाना पूछ के अंतर्गत सेसा के पास पेट्रोल पंप पर उस वक्त हलचल मच गई , जब एक कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार जाकर एक खाई में पलट गई। और बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना पर पहुंचे लोगों ने कार में फंसे 5 लोगों को बाहर निकाला और सड़क पर पड़े बाईक सवार घायलों को नेशनल हाईवे से उठाया । इसकी सूचना लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां दोनों बाइक सवारों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया गया । वही कार में सवार एक 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई । बताया गया है कि कार सवार कोच से झांसी जा रहे थे।