उन्नाव -शिव भक्तों ने निकाली शिव शोभा यात्रा व मन्दिर मे हुआ शिव और पार्वती का शुभ विवाह

Bulletin 2020-02-21

Views 1

उन्नाव -शिव भक्तों ने निकाली शिव शोभा यात्रा व मन्दिर मे हुआ शिव और पार्वती का शुभ विवाह मौरावाँ उन्नाव जनपद के नगर पंचायत मौरावाँ में शिव शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे वही शिव बरात मे शिव भक्तों ने इस यात्रा मे झूमते नाचते-गाते व हर हर बम बम के नारे लगाते भगवा ध्वज व तिरंगा झन्डा लहराते चल रहे थे बरात पुरे कस्बे मे भ्रमण करते हुये मोतेश्वर मन्दिर परिसर मे बाकायदा शिव और पार्वती का शुभ विवाह हजारो महिला व पुरुषो के शादी के गवाह बने वही पर हजारो की संख्या मे लोगो ने चल रहे भण्डारे मे प्रशाद चखा और प्रशाद घर ले गये और पूर्व ब्लाक प्रमुख रोहित शुक्ला ने अपनी मार्केट मे ठन्डाई व फल भक्तों मे वितरित कराई इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से शिव शोभा यात्रा मे मुस्तैद रहकर अपना फर्ज निभाया जो सराहनीय रहा बताते चलें कि मौरावां चंदन बाजार हनुमान मंदिर से शिव शोभा यात्रा प्रारंभ हुई और गल्ला मंडी , बस स्टॉप पटकीटोला , चौधरी टोला बरगदीटोला होते हुए बेनीगंज , नगर मोहल्ला होते हुवे पूरे कस्बे का भ्रमण किया मोतेश्वर मंदिर में पहुच कर शिव विवाह संपन्न हुआ वही पूरे दिन भंडारा चलता रहा शिव बरात मैं भ्रमण के दौरान पूरा जुलूस का रूप धारण रहा जुलूस में करीब दो दर्जन से भी ज्यादा झांकियों सहित आधा दर्जन डीजे , आधे दर्जन घोड़ा जो दर्शको को डांस दिखाते हुये , बैंड बाजा , गाजे-बाजे , बंगालियों की बीन , आदि डीजे चल रहे थे इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मौरावां प्रतिनिधि नवनीत शुक्ला उर्फ नीतू महाराज , सुनील मिश्रा पत्रकार मौरावां , वही पुरवा से पूर्व भाजपा प्रत्याशी उत्तम चन्द्र लोधी उर्फ राकेश लोधी एडवोकेट , राधेश्याम साहू , बबलू द्विवेदी , राधेश्याम साह

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS