मैनपुरी जनपद में एलाऊ के ग्राम सगामई के पांच दर्जन युवा शुक्रवार को फर्रुखाबाद से गंगाजल लेने गए। वापसी में हुआ बिना रुके दौड़ते हुए श्रंखला बनाकर मैनपुरी के भावत स्थित भोलेनाथ बाबा के मंदिर तक पहुंचे।इस दौरान कावर लेने गए भक्त ओमपाल ने बताया कि इस यात्रा में 22 बाइक से 60 लोगों ने 4 घंटे 20 मिनट में 85 किमी सफर तय किया है।मंदिर पहुंचने के बाद सभी ने भगवान शिव के दर्शन किए और गंगाजल चढ़ाया। उनकी इस यात्रा की लोगों ने सराहना की है।