Virat Kohli says World Test Championship is pinnacle of all ICC Tournaments. A day after ICC revealed plans of starting off new white-ball tournaments, India captain Virat Kohli threw his weight firmly weight behind the ongoing ICC World Test Championship rating it as the biggest among all the ICC events. Speaking ahead of the first Test against New Zealand, starting Friday at Wellington Kohli said all other tournaments start below the Test championship. I think World Test Championship as an ICC tournament should be right up there.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को आइसीसी की सबसे बड़ी ट्रॉफी करार दिया है...मगंलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने 2023 से 2031 तक के बीच 9 साल में 14 ग्लोबल टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा है...इसी के बारे में विराट कोहली ने भी अपनी राय रखी है....क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने दो नए आइसीसी टूर्नामेंट लाने का प्रस्ताव सभी क्रिकेट प्लेइंग नेशन्स के सामने रखा है, जिसमें एक टी20 चैंपियंस कप है, जबकि दूसरा वनडे चैंपियंस कप है....ये दोनों टूर्नामेंट 4 साल के अंतराल पर आयोजित कराने का विचार है...
#ViratKohli #WorldTestChampionship #ICCTournaments