Rishabh Pant must have the team management feeling better after his aggressive 70 came from just 65 balls with four fours and as many sixes at a strike rate of 107.69. The first Test match will begin from February 21 at Wellington. India last won a Test series in New Zealand in 2009, when they had won the first Test of the series and remainder matches were drawn.
टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए हैं. धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ छक्कों की झड़ी लगा दी. पंत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. आपको बता दें, टेस्ट सीरीज़ से पहले पंत का फॉर्म में आना कप्तान विराट कोहली के लिए अच्छी खबर है. हालांकि उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका मिलेगा या नहीं, इसकी फिलहाल गारंटी नहीं है.
#RishabhPant #TeamIndia #INDvsNZ