Rishabh Pant tried executing his customary reverse sweep, on fast bowler Tom Curran.Curran, quite cleverly bowled at the block hole, but Rishabh Pant somehow managed to get piece of the bat, as the ball then rushed towards the fence. Not being aware of the fact, Tom Curran made a big appeal for an LBW. The umpire Virender Sharma raised his finger as he thought that Pant was plumb in front of the wickets.
ऋषभ पंत के चौके विवाद ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ऋषभ पंत को नॉटआउट होने के बावजूद चार रन नहीं मिलने से काफी नाखुश हैं। आकाश ने आईसीसी के डेड बॉल के इस नियम पर बड़ा सवाल भी पूछा है। उन्होंने कहा कि अगर वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की आखिरी गेंद पर भी कुछ ऐसा ही हुआ होता तो फिर क्या होता। भारत और इंग्ंलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में गेंद पंत के बल्ले से लगकर बाउंड्री पार चली गई थी, लेकिन एलबीडब्ल्यू की अपील पर ऑन फील्ड द्वारा आउट दिए जाने के चलते उनके खाते में कोई भी रन नहीं जुड़ सका था।
#indiavsengland #RishabhPant #controversial