मंदसौर -अनिकेत एचपी गैस संचालक कृष्णकांत धनोतिया एजेंसी धारक है या गुंडा

Bulletin 2020-02-15

Views 1

गरोठ - नगर की एकमात्र गैस एजेंसी नाम से अनिकेत और काम से गुंडागर्दी दरअसल यह गरीबों को दबाने के लिए एजेंसी संचालक कृष्णकांत धनोतिया ने कुछ गुंडे बिठा रखे हैं जो उन लोगों को दबाते हैं जो बेबस और लाचार हैं गैस टंकी से संबंधित या रेगुलेटर में खराबी के कारण अगर कोई समस्या आती है तो यहां संतोषप्रद जवाब देने की बजाय और निराकरण करने के बजाय सीधे सीधे गुंडागर्दी की जाति है बता देगी कल शाम एक कनेक्शन धारक द्वारा गैस टंकी एजेंसी से ली गई घर पर लाकर जब कनेक्शन धारक ने टंकी में रेगुलेटर लगाया तो रेगुलेटर नहीं लग पाया कनेक्शन धारक का पुत्र टंकी लेकर एजेंसी पहुंचा और एजेंसी पर टंकी में रेगुलेटर ना लगने की बात बताएं टंकी में लगे वाइजर पर हल्की फुल्की डॉक्टरी कर के एजेंसी के कर्मचारी ने धारक के पुत्र को टंकी वापस दे दी घर लाकर जब टंकी धारक के पुत्र ने दोबारा रेगुलेटर लगाया तो रेगुलेटर फिर भी नहीं लगा तत्काल धारक के पुत्र ने अपने पिता को फोन लगाया और सारी बात बताई तत्काल पिता अपने पुत्र के साथ टंकी लेकर एजेंसी पर पहुंचे और रेगुलेटर टंकी में ना लगने की बात बताई एजेंसी के कर्मचारियों ने धारक को यह कहा कि तुमको टंकी लगाना ही नहीं आता तब धारक ने यह कहा कि मैं अनपढ़ हूं मुझे इसका कोई नॉलेज नहीं है आप ही चलकर लगा दीजिए आपको हम टंकी संबंधित खराबी के लिए 177 रुपए 2 साल के देते हैं एक बार आप ही चलकर देख लीजिए इस पर एजेंसी संचालक कृष्णकांत धनोतिया और उसके कर्मचारी गुंडे गरीब टंकी धारक पर आग बबूला हो उठे और गाली गलौज करने लगे यहां तक कि मारपीट तक की नौबत आ गई इस पूरी घटना को देखकर टंकी धारक का पुत्र रोने लगा और अपने पिता से कहा ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS