अयोध्या जिले में फैजाबाद प्रयाग राज रेलखंड के मलेथू कनक रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे गैंगमैनो को हिंदुस्तान पैट्रोलियम के गीता गैस एजेंसी के संचालक राजेंद्र कुमार यादव ने मास्क देकर कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के उपाय सुझाए। बिना मास्क लगाए रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे गैंगमैनो को देख रामपुर परेई निवासी राजेंद्र यादव ने अपने घर से लाकर रेल कर्मियों को मास्क पहनाया रेल कर्मियों ने राजेंद्र यादव के इस कार्य की सराहना किया।