कैराना। जेल से रिहाई के बाद विधायक नाहिद हसन ने कहा कि वह 20 दिन की जेल नहीं, बल्कि जनता के लिए 20 साल अंदर काटने को भी तैयार हैं। जनता की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। गुरूवार को जेल से रिहाई के बाद सपा विधायक नाहिद हसन मोहल्ला आलदरम्यान स्थित अपने आवास पर पहुंचे। विधायक को धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेजा गया था। रिहाई के बाद विधायक ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। विधायक ने कहा कि अभी तो शुरूआत है, अभी दो साल और हैं। उन्होंने कहा कि 20 दिन नहीं, बल्कि 20 साल भी अंदर काटने पड़ जाएं, तो आपकी यानि जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने आवास पर पहुंचे लोगों का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा कि आज प्रोग्राम तो नहीं था, लेकिन वह जल्द ही बड़ा प्रोग्राम करेंगे। विधायक ने आगे कहा कि सरकार की ज्यादती से किसी को घबराना नहीं। जितना अंदर डालोगे, उतनी ही मजबूती से लड़ाई लडेंगे।