Jasprit Bumrah, who went wicketless in the ODI series, picked up 2 wickets after bowling 11 overs on Day 2 of the only warm-up game in Hamilton on Saturday. Mohammed Shami didn’t forget to take a dig at critics who, he feels, have a job to comment, forgetting that Bumrah is coming back from a stress fracture. Two match test series is going to start from 21st of February.
अब तक जसप्रीत बुमराह के लिए न्यूजीलैंड दौरा कुछ ठीक नहीं रहा है. या यूँ कह लीजिये कि बुमराह अपने रंग में अब तक नहीं लौटे हैं. पिछले पांच वनडे मुकाबलों में बुमराह के नाम सिर्फ एक विकेट दर्ज है. जबकि वनडे सीरीज में तो उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. ये पहला मौका था जब जसप्रीत बुमराह को किसी सीरीज में विकेट नहीं मिला. हालांकि, टी20 सीरीज में उन्होंने ठीक गेंदबाजी की थी. आपको बता दें, बुमराह के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस उनकी आलोचना करने लगे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मोहम्मद शमी ने कहा है कि कुछ लोग पैसा लेकर आलोचना करते हैं. न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के बाद शमी ने अपनी बात रखी.
#MohammedShami #JaspritBumrah #INDvsNZ