AB De Villiers names Jasprit Bumrah, Shami, Jadeja, Ashwin as the toughest bowlers | वनइंडिया हिंदी

Views 607

AB de Villiers was put in a tough spot by fans on Monday night as they asked him to choose his favourite between Virat Kohli, Steve Smith and Sachin Tendulkar during an Instagram Live session. De Villiers had joined former Zimbabwe cricketer Mpumelelo 'Pommy' Mbangwa in an Instagram Live in which fans first asked him to pick between Kohli and Smith. "It's difficult (to pick between Virat Kohli and Steve Smith). Virat is definitely the more natural ball striker. Smudge (Smith) is also up to that.

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स भी इंस्‍टाग्राम पर लाइव आए और इस दौरान उन्‍होंने उन भारतीय गेंदबाजों के नामों का खुलासा किया, जिनसे उन्‍हें सबसे ज्‍यादा डर लगता है. इस धाकड़ बल्‍लेबाज ने खुलासा किया कि उन्‍हें किसी एक से नहीं बल्कि चार भारतीय गेंदबाजों से डर लगता है. RCB के स्‍टार खिलाड़ी डिविलियर्स ने बताया कि फटाफट क्रिकेट यानी टी20 में यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. बुमराह की यॉर्कर से वर्ल्‍ड क्‍लास बल्‍लेबाजों में खौफ पैदा हो जाता है. वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्‍होंने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी का नाम लिया. शमी पिछले कुछ समय से मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

#ABDeVilliers #SteveSmith #JaspritBumrah

Share This Video


Download

  
Report form