जनपद शामली के कांधला कस्बे की इदरीश बैग विहार कॉलोनी में मामूली विवाद को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया है। शुक्रवार को कस्बे की इदरीश बैग विहार कॉलोनी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक और से एक महिला व तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा करे लोगों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई पुलिस ने पांच और लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।