कांधला। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा में रूपयों के लेन-देन को लेकर दो सगे भाईयों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया, और थाने ले आई। पुलिस ने दोनों भाईयों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी अजय और मैनपाल दोनों सगे भाई है। दोनों भाईयों में रूपयों के लेन-देन को लेकर दोनों भाईयों में काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। रविवार को दोनों भाईयों में रूपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई। शोर-शराबा होने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए। दोनों भाईयों मे जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया, और थाने ले आई। पुलिस ने दोनों भाईयों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है।