जनपद शामली के कांधला पुलिस ने झगड़ा करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। दरअसल, आपको बता दें कि मंगलवार को कांधला पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव इस्लामपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।