गृह क्लेश से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेढ़वा निवासी हाकिम सिंह 19 वर्ष पुत्र रामपाल का शव पेड़ से लटका पाया गया। सुबह गांव के लोग शौच के लिए निकले, तो बड़े भैया के बाग में एक पेड़ से लटकता हाकिम का शव मिला। तत्काल सूचना परिजनों को दी गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक धर्मेंद्र विश्वनोई ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने किसी पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है।