अयोध्या: जिले में थाना कुमारगंज के कस्बे में पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता माधुरी गोस्वामी ने मौत को गले लगाया। जहरीला पदार्थ खाकर नवविवाहिता माधुरी गोस्वामी ने दी जान। बीते 30 जून को हुई थी शादी। एएसपी पलाश बंसल बताया माधुरी का पति शारीरिक और मानसिक तौर पर माधुरी को करता प्रताड़ित था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पी एम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।