गिरिराज सिंह ने दारुल उलूम को बताया आतंकवाद की गंगोत्री, उलेमा ने किया पलटवार

Views 2.1K

giriraj-singh-controversial-statement-on-darul-uloom-deoband

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दारुल उलूम को लेकर फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'मैंने एक बार कहा था कि ये देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। सारे बड़े-बड़े दुनिया में जो भी आतंकवादी पैदा हुए, चाहें वो हाफिज सईद का मामला हो, ये सारे की सारे यहीं से निकलते हैं।'

गिरिराज सिंह ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि वह गजवा-ए-हिंद के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। गजवा-ए-हिंद को भारत में लाकर मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं। हम उनका यह मकसद कामयाब नहीं होने देंगे। दिल्ली की हार पर गिरिराज ने कहा कि अगर चूक ना होती तो हम जीती बाजी हारते नहीं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS