सबसे बड़ा मुद्दा में आज देखें कैसे बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयानों से पुराना नाता है. गिरिराज सिंह ने फिर एक बार विवादित बयान देते हुए दारुल उलूम देवबंद को आतंकी गंगोत्री बता दिया है. देवबंद के उलेमाओं ने गिरिराज के बयान पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि गिरिराज को देवबंद के बारे में कुछ पता ही नहीं है.
#GirirajSingh #DarulUloomDeoband #TerroristGangotri