शामली के कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत स्थित मदरसा बदरूल उलूम के प्रबंधक हजरत मौलाना आकिल साहब को देवबंद दारूल उलूम के द्वारा मजलिस-ए-शूरा का सदस्य बनाया गया है। हजरत के शूरा का सदस्य बनाए जाने से क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों में खुशी की लहर है। देवबंद दारूल उलूम की मजलिस-ए-शूरा ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। मजलिस-ए-शूरा ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी को सदर मुद्रिस, मोहतमीम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी को शेखुल हदीस व जमीयत सदर कारी उस्मान मंसूरपुरी को कारगुजार मोहतमीम व मौलाना नेमतुल्लाह को माविन शेखुल हदीस बनाने केसाथ हीं क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में स्थित मदरसा बदरूल उलूम के प्रबंधक हजरत मौलाना आकिल साहब को मजलिस-ए-शूरा को सदस्य बनाया गया है। हजरत मौलाना आकिल साहब को मजलिस-ए-शूरा का सदस्य बनाए जाने से क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों में खुशी की लहर है। हजरत मौलाना आकिल साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि देवबंद दारूल उलूम ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे वह बाखुबी निभायेंगे।