ताज नगरी आगरा के थाना ताजगंज के इरादतनगर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार जीजा साली और मासूम बच्ची को रोंद दिया | जिसमें महिला और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसएन मेडिकल रेफर कर दिया गया |दरअसल पूरा मामला थाना ताजगंज के इरादतनगर रोड पर स्थित पंचगई खेड़ा गांव का है जहां पर गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ne बाइक सवार जीजा साली और मासूम बच्ची को रौंद दिया | जिसमें बाइक पर बैठी महिला और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया | इस घटना से गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर फरार हो गया जिसे जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा |