गोंडा आज ब्लॉक संसाधन केन्द्र कटरा बाजार में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत विकासखण्ड कर समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के मध्य विभन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसें विज्ञान से सम्बंधित चित्रकला,निबन्ध, विज्ञान क्विज़ एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में मोहिनी पाण्डेय प्रथम किशन गुप्ता द्वितीय प्रतिभा तृतीय अवधेश प्रताप चतुर्थ काजल शुक्ला बिन्दू कश्यप पंचम रही।चित्रकला प्रतियोगिता में हर्षिता सिंह प्रथम कोमल सिंह द्वितीय प्रतिभा तृतीय अवधेश प्रताप चतुर्थ काजल शुक्ला पंचम रही । विज्ञान क्विज़ में सोनम निषाद प्रथम,हरिपाल शुक्ल, द्वितीय,आस्थापाल तृतीय,मनीष मिश्रा चतुर्थ,अनुराग पंचम स्थान पर रहे ।जिस में शिक्षक ,जीत बहादुर सिंह, दुलम चंद्र,राम चन्द्र तिवारी,सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, विजय शंकर सिंह, मोहित प्रकाश, संतोष श्रीवास्तव,रवि तिवारी ,शारद शुक्ल ,मो०सऊद,रवींद्र यादव,संदीप मौर्य,सन्दीप यादव,सुनील वर्मा, सुशील कुमार, खुशनुमा,धर्मेंद्र प्रताप,कृष्णकांत सोनी उपस्थिति रहे ।