शामली के कैराना में स्थित डीके कॉन्वेंट स्कूल में चित्रकलां एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने सुंदर पोस्टर बनाए गए। शनिवार को नगर के डीके कॉन्वेंट स्कूल में संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की एक चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा वृक्ष बचाओ, जल संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि विषयों पर पोस्टर बनाए गए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के विद्यालय प्रबन्धक एसके गोयल व चेयरमैन राजकुमार सेन ने उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कमलेश गौड़, ओमपाल शर्मा, श्रीपाल सिंह, शांतनु राज, मनीष कुमार, अमित कुमार, डायरेक्टर श्रीमती गीता रानी व प्रधानाचार्या दीपिका गुप्ता आदि मौजूद रहे।