राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जिले में हुआ भव्य कार्यक्रम

Bulletin 2021-03-22

Views 2

लखीमपुर खीरी:-सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने पर सभी तहसील मुख्यालयों सहित ब्लॉक फूलबेहड़ में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल मिशन पर कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें पीएम के संबोधन का भी प्रसारण हुआ। जलशक्ति दिवस पर जल शपथ दिलाई।तहसील गोला में विधायक अरविंद गिरी, सदर में एक्सईएन जल निगम, एसडीएम सदर, ब्लाक फूलबेहड़ में जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार सहित अन्य सभी तहसीलों में संबंधित एसडीएम एवं सहायक अभियंता जल निगम की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।गोला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अरविंद गिरी ने जल जीवन मिशन, सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जल की हर एक बूंद को संरक्षित करने की अपील की। अंडर ग्राउंड वाटर प्रकृति का उपहार है। पेयजल, सिंचाई व उद्यम अंडर ग्राउंड वाटर पर लगभग पूरी तरह निर्भर है। बरसात के पानी को सुरक्षित करके अंडरग्राउंड वाटर के दोहन को कम करने का संकल्प ले। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS