आगरा -50 लाख की फिरौती का आया फोन अधिवक्ता के अपहरण की आंशका

Bulletin 2020-02-07

Views 2

आगरा से तीन फरबरी को लापता हुए फिरोजाबाद के अधिवक्ता अकरम का अभी तक कोई सुराग नही लग सका है।अधिवक्ता अकरम तीन फरवरी को बोदला में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे और शाम को घर जाने के लिए निकले थे। साढ़ू ने उन्हें बोदला से एक ऑटो में बैठा दिया। उन्हें सिकंदरा से वाहन में बैठना था। मगर, देर रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनका मोबाइल नंबर मिलाया, लेकिन वो भी नही लगा । इस पर परिजनों ने थाना सिकंदरा में गुमशुदगी दर्ज करा दी और अधिवक्ता अकरम की तलाश शुरू कर दी। बुधवार दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे अकरम के भाई असलम के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अकरम हमारे कब्जे में है...उसकी सलामती चाहते हो तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लो। फिरौती की रकम कहां पहुंचानी है, इस बारे में फिर से फोन करके बताएंगे। फोन करने वाले ने कहा कि अगर, पुलिस को बताया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। असलम ने कहा कि इतनी रकम नहीं है। इस पर अपहरणकर्ता ने कहा कि हमें पता है कि तुम्हारे चार मकान हैं। इसलिए रुपयों का इंतजाम कर लो। इसके बाद फोन कट गया। फिरौती मांगे जाने से असलम का परिवार दहशत में आ गया। उन्होंने इस मामले की पुलिस को जानकारी दी है।पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले की जांचपड़ताल पर नजर बनाये हुए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS