अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में आज एक स्टील फैक्ट्री के मालिक का पुलिस वर्दी धारी बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर अपहरण कर लिया। घटना उस समय हुई जब फेक्ट्री स्वामी सुरेंद्र जिंदल अपनी गाड़ी से अपनी फैक्ट्री हरि लक्ष्मी स्टील, गांव भंवरा गोरवा, इगलास के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में वर्दीधारी बदमाशों ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को उनकी गाड़ी के आगे लगा लिया और गाड़ी रोक कर उन्होंने कहा कि तुम्हारा वारंट है चलो हमारे साथ। उसके बाद बदमाश ब्यवसाई सुरेंद्र की गाड़ी में जबरदस्ती बैठ गए। उनको इगलास से हाथरस की ओर ले गए। बदमाशों ने पीड़ित के घर पर 20 लाख रु फिरौती की मांग की। बाद में छह लाख रु देने पर व्यवसाई को इगलास हाथरस रोड पर ही छोड़ कर भाग गए। पीड़ित ने बदमाशों से छूटने के बाद पूरे मामले की तहरीर थाना इगलास में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दी है। पुलिस मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है।