कैराना: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्षया ने किया शुभारंभ

Bulletin 2020-02-04

Views 9

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद स्कूल कैराना मे जिला पंचायत अध्यक्षया ने कैम्प शुभारंभ किया। मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान चल रहा हैं, जिसमें लोगों को टीकाकरण व पोलियों खुराक के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। वहीं इस अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष ने उद्घाटन किया हैं। सोमवार को मोहल्ला खेलखुर्द स्थित एम. ए. आजाद पब्लिक स्कूल कैराना में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्षया संतोष देवी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के परिजनों को प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चों को बीमारियों से दूर रखने के लिए समय पर टीकाकरण कराएं साथ ही पोलियो की दवा पिलाएं। यहां सीएमओ संजय भटनागर ने कहा कि जनता को स्वास्थ्य विभाग के अभियानों में सहयोग करना चाहिए। जिससे अलग-अलग तरह की बीमारियों को निकाल कर खत्म किया जा सकें। इसके लिए समस-समय पर उपचार और टीकाकरण जरूरी हैं। चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 3 फरवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा। यह मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण चल रहा हैं। इसके लिए कैराना ब्लॉक में 112 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनको 2022 बच्चों के टीकाकरण एवं 329 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय भटनागर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, स्कूल के प्रबंधक काजो शादाब आदि मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS