हरकोई। सण्डीला विकास खंड की चार ग्राम पंचायतों के नगर पालिका परिषद सण्डीला में सम्मिलित होने के बाद वार्डो का परिसीमन करके संशोधित अनन्तिम लिस्ट जारी कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सण्डीला नगर पालिका परिषद के हुए परिसीमन में विकास खंड सण्डीला की ग्राम पंचायत महतवाना देहात व तरफ अशराफ टोला नगर पालिका में सम्पूर्ण रूप से सम्मिलित कर दी गयी थी। इसके अलावा तरफ मंडई व मीतौ का आंशिक भाग नगर पालिका परिषद में शामिल किया गया था। विकास खंड सण्डीला के एसडीओ पंचायत अजय अवस्थी के अनुसार 2011 की जनगणना के अनुसार विकास खंड की ग्राम पंचायत तरफ मंडई व मीतौ के वार्डो के साथ छेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वार्डो का पुनः परसीमन करके संशोधित अनन्तिम लिस्ट जारी कर दी गयी है। परिसीमन के बाद विकास खंड में 72 ग्राम पंचायत, 100 छेत्र पंचायत व 4 जिला पंचायत की सीट रह गयी है