बकायन ग्राम पंचायत में पंचायत भवन में सरकारी रिकॉर्ड जलाने के मामले में क्या बोले सहा. सचिव

Bulletin 2020-10-29

Views 1

शाजापुर के कालापीपल के बकायन पंचायत भवन मे जले सरकारी का रिकार्ड के मामले में जब सहायक रोजगार अकरम खान से मीडिया के द्वारा जानकारी ली गई तो पहले तो मीडिया से हड़बड़ा कर अकरम खान ने जवाब दिया कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है और आपको जानकारी सचिव सुनील भारती देंगे। जब मीडिया के द्वारा अकरम खान से जानकारी का कहा गया तो वह मुश्किल से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पंचायत में शार्ट सर्किट से आग लगी है। जब इस मामले में अंदर मीडिया के द्वारा भी जानकारी ली गई। तो मात्र एक कमरे में आग का मामला दिखा बाकी सभी रूम में लाइट की व्यवस्था सही थी। जबकि लाइट से फाल्ट होता तो सभी रूमो की डोरियां और बोट पिघल जाते वही ग्राम पंचायत के पत्रकार जावेद खान के द्वारा आरटीआई के तहत पंचायत से 2005 से तो आज तक की जानकारी मांगी गई थी। उसकी अंतिम तारीख 5 नवं थी इसी को देखते हुए सरपंच व सचिव ने इस मामले में अंजाम दिया और भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से ग्राम पंचायत में रखें रिकॉर्ड को नष्टकर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS