BJP leader Kapil Mishra courted controversy yet again with his tweet against the Aam Aadmi Party (AAP). Taking to Twitter on Monday, the BJP leader said the AAP should be renamed Muslim League. "The new name of the Aam Aadmi Party should be Muslim League.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच नेता कई बार बेहद विवादित बयान भी दे रहे हैं. दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. मिश्रा ने अब आम आदमी पार्टी को मुस्लिम लीग बताया है.
#DelhiElection2020 #BJP #KapilMishra