BJP leader Kapil Mishra reached Yamuna Vihar in East Delhi to vote with his mother and wife, Kapil said that today the people of Delhi will vote and calculate. Surgical strikes will be accounted for. Shaheen Bagh's tent will be removed as the button is pressed. Kapil Mishra has said that one should vote in the name of development.
पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपनी मां और पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे, कपिल ने कहा कि आज दिल्ली की जनता वोट डालकर हिसाब कर देगी. सर्जिकल स्ट्राइक का हिसाब होगा. जैसे-जैसे बटन दबता जाएगा शाहीन बाग का तंबू हटता जाएगा. कपिल मिश्रा ने कहा है कि विकास के नाम पर ही वोट देना चाहिए.
#DelhiElection2020 #DelhiPolls #DelhiVoting