Aam Aadmi Party and BJP have come face to face on Kapil Gurjar accused of firing in Delhi's Shaheen Bagh. A day ago, Delhi Police claimed that Kapil Gurjar was associated with the Aam Aadmi Party. On the other hand, Kapil Gurjar's father has claimed that his son is not an Aam Aadmi Party worker. His inclination was towards PM Narendra Modi and Home Minister Amit Shah.
दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने के आरोपी कपिल गुर्जर को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। दूसरी तरफ कपिल गुर्जर के पिता ने दावा किया है कि उनका बेटा आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है। उसका झुकाव पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तरफ था।
#ShaheenbaghProtest #DelhiElection2020 #DelhiAssemblyElection