Nirbhaya Case :दोषियों की फांसी टली तो पिता ने CM Arvind Kejriwal को बताया जिम्मेदार |वनइंडिया हिंदी

Views 84

The hanging of Nirbhaya's convicts has been postponed once again. Delhi's Patiala House Court has banned the hanging of Nirbhaya convicts until further orders. The culprits were to be hanged at 6 am on February 1. After the hanging, Nirbhaya's father Badrinath Singh fiercely whipped Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. He said that only and only CM Kejriwal is responsible for the delay in hanging Nirbhaya convicts.

निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर से टल गई है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक लगा दी है. दोषियों को एक फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी दी जाने वाली थी. फांसी टलने के बाद निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रही देरी के लिए सिर्फ और सिर्फ सीएम केजरीवाल ही जिम्मेदार हैं.

#NirbhayaCase #NirbhayaFather

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS