सात साल के लंबे इंतजार के बाद निर्भया के चारों दोषियों को आखिरकार फांसी पर चढ़ा दिया गया. तिहाड़ जेल में सुबह 5.30 बजे चारों दोषी विनय शर्मा, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह को फांसी पर लटका दिया गया. वहीं स्वाति मालिवाल ने इस कदम को ऐतिहासिक बताया है
#NirbhyaJustice #Nirbhyacase #HangTilldeath