Kane Williamson sustained the shoulder injury while diving in the field in the Hamilton T20I against India. Williamson will hopefully be available for the final game of the series at Bay Oval. New Zealand pacer Tim Southee will lead the side at Sky Stadium instead. New Zealand are 3-0 down in the five-match T20I series.
वेलिंग्टन टी20 मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान केन विलियम्सन चौथे मैच से बाहर हो गए हैं. केन विलियम्सन चौथे टी20 मैच में भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. खबर है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का बायां कंधा चोटिल है. लिहाजा, उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा है. इंजरी की वजह से बाहर हुए केन विलियम्सन की जगह टिम साउदी कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. वहीं, पांचवें टी20 मुकाबले में विलियम्सन टीम में लौट सकते हैं. तो वेलिंग्टन में खेले जाने वाले इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान नहीं खेलेंगे. भारत के लिए ये अच्छी बात है. क्योंकि केन विलियम्सन शानदार फॉर्म में चल रहे थे.
#INDvsNZ #KaneWilliamson #TimSouthee