Scott Kuggeleijn removes Sanju Samson for 8 to get New Zealand off to the perfect start. Earlier, New Zealand won the toss and elected to field first against India in the fourth T20I in Wellington. Big blow for Kiwis as Kane Williamson was ruled out due to shoulder injury and Tim Southee was given the captain’s armband.
वेलिंग्टन के मैदान पर आज चौथा टी-20 खेला जा रहा है। एकबार फिर टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे हैं। संजू सैमसन सिर्फ आठ रन बनाकर पारी के 2 दूसरे ओवर में ही आउट होकर चलते बने है। न्यूजीलैंड अपनी इस शुरुआती बढ़त को बरकरार रखना चाहेगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीम में कई बदलाव किए गए हैं। पांच मैच की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के पास 3-0 की अजेय बढ़त है।
#INDvsNZ #4thT20I #SanjuSamson