KL Rahul's Stumping reminds of MS Dhoni style wicketkeeping, Munro had no chance of getting back to the crease after missing that one from Jadeja. That was more in hope than precision. It was a slow delivery Jadeja, it gripped a little and turned enough to evade the swinging bat of Munro. Rahul whips the bails to complete the formalities, two quick wickets for India.
न्यूजीलैंड को लगातार झटके। सातवां ओवर लेकर आए रवींद्र जडेजा ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता। मार्टिन गप्टिल के बाद कॉलिन मुनरो भी आउट। लेंथ बॉल को ऑफ स्टंप से बाहर मारने की फिराक में वह क्रीज से बाहर निकले और विकेट के पीछे मुस्तैद केएल राहुल ने उन्हें निपटाने में कोई गलती नहीं की। शानदार ओवर। जड्डू ने अपने पहले ओवर में सिर्फ दो रन खर्च करते हुए एक विकेट भी निकाला।
#INDvsNZ #3rdT20I #KLRahul #MSDhoni