MS Dhoni once again proved why he's the fastest man behind the stumps as he dismissed Asela Gunaratne off Kuldeep Yadav with another lightning fast stumping. The umpire went upstairs to check the wicketkeeper's appeal and the replay confirmed that the batsman's foot was out of the crease. Rohit Sharma’s joint fastest T20 century has put India in pole position against Sri Lanka in the second T20 at Indore’s Holkar stadium. KL Rahul slammed his second consecutive fifty of the series. There seems no end to the visitors’ woes, who suffered a 93-run defeat in the series-opener in Cuttack on Wednesday.
भारत बनाम श्रीलंका दुसरे टी 20 मुकाबले ने धोनी ने एक बार फिर दिखाया कि वो क्यों दुनिया के सबसे तेज़ विकेटकीपर हैं | उनकी तेज़ी के आगे गनरत्ने फेल हो गए | होल्कर स्टेडियम में आज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पूरे शबाब पर थी. उनके धमाकेदार शतक (118 रन) की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट पर 260 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. रोहित ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मात्र 35 गेंदों पर शतक जमाया. इसके साथ ही टी20 में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की.