Another brilliance from Dhoni! He is so quick. Seifert got beaten on the outside edge by this wrong 'un. He didn't pick it and was looking to push it away. The ball ripped away and Dhoni was at his best. Reaction time: 0.099 seconds! Is that the quickest stumping ever?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को टिम सेफर्ट और कॉलिन मुनरो ने धमाकेदार शुरुआत दिलाने का काम किया। पहले विकेट के लिए दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। सेफर्ट को 43 के स्कोर पर धोनी ने कुलदीप के गेंद पर स्टंप आउट कर पवेलियन भेजने का काम किया, धोनी ने आज फिर अपनी शानदार स्टंपिंग का जलवा बिखेरा
#IndvsNZ #3rdT20I #KuldeepYadav #MSDhoni #DhoniStumping