India stands only one win away from sealing their maiden T20I series in New Zealand as they took 2-0 lead in Auckland with comfortable chases. India were made to chase in both the matches so far and they came out on top in contrasting circumstances. KL Rahul and Shreyas Iyer have been the two biggest performers with the bat for India while the bowling unit has worked well in tandem. New Zealand will need a much-improved show to stand a chance at turning this series around.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच हैमिलटन के सेडन पार्क में खेला जाएगा. खतरनाक फॉर्म में चल रही टीम इंडिया के विजयी रथ को रोकना मुश्किल है.टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है. ईडन पार्क में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को छह विकेटों से जीत मिली थी. जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को सात विकेटों की जीत मिली. टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है बावजूद इसके तीसरे टी20 मैच में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइये आपको बताते हैं भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.
#INDvsNZ #TeamIndia #ViratKohli