India vs Australia, 2nd ODI: ‏Virat Kohli dismissed by Adam Zampa for 7th time |वनइंडिया हिंदी

Views 111

Adam Zampa is one of the best leg spinner in the world in limited format. If not, then his records tell against Virat Kohli. The Young Spinner has dismissed Virat Kohli for 7th time in International cricket. Five times in ODIs and twice in T20 International. Zampa took of Kohli for second consecutive times in this ODI Series. Earlier, He had dismissed virat kohli in Wankhede Also.

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा के हाथों की कठपुतली बन गए हैं विराट कोहली. लगातार दूसरे मैच में जाम्पा ने विराट कोहली को अपनी जाल में फंसा लिया. ये वनडे क्रिकेट में कुल पांचवां मौका है, जब कोहली एडम जाम्पा के हाथों आउट हुए. इससे पहले वानखेड़े मुकाबले में भी एडम जाम्पा ने विराट कोहली को आउट किया था. राजकोट में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में जाम्पा की एक फुल लेंथ गेंद को कोहली ने पहले से पढ़ लिया था. लिहाजा, कोहली ने उठाकर स्ट्रेट की तरफ खेल दिया. गेंद हवा में काफी ज्यादा ऊँची उठ गयी. बाउंड्री पर खड़े एश्टन एगर ने कैच लपका.

#ViratKohli #AdamZampa #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS